ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पैक्स अध्यक्ष ह्त्या कांड में दस के खिलाफ प्राथमिकी

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत बिहपुर जमालपुर के पैक्स अध्यक्ष महेश सिंह की ह्त्या को लेकर रेल थाना, थाना बिहपुर में एक मामला दर्ज कराया गया है। रेल थाना के थानाध्यक्ष राम लायक राम के अनुसार महेश सिंह के छोटे भाई गोपाल सिंह के बयान पर दर्ज इस कांड में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जबकि इस मामले में तीन चार अज्ञात के शामिल होने की बात भी कही गयी है। मामले की छान बीन जारी है।
वहीँ इस मामले में मृतक के परिजनों एवं नजदीकी लोगों को स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गहरा संदेह है। जिसमें ये लोग झंडापुर ओपी के पूर्व प्रभारी कैलाश पासवान की भी मिली भगत होने की आशंका व्यक्त करते हैं। अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्ट मार्टम के दौरान महेश सिंह के परिजन अवध किशोर सिंह, निलेश कुमार सिंह, विनय बाबा इत्यादि लोगों ने स्थानीय पुलिस के समक्ष गहरा आक्रोश भी व्यक्त किया । इन लोगों के अनुसार घटना होते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर महेश सिंह को अपनी जीप में बेतरीके ढंग से लाद कर नवगछिया या अन्यत्र ले गयी। जिसकी जानकारी घटनास्थल से नजदीक स्थित घर पर या किसी भी परिजन को नहीं दी।
इस लाश के पोस्ट मार्टम के समय अनुमंडलीय अस्पताल में झंडापुर ओपी के प्रभारी सुभाष वैद्यनाथन, खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी सुदीन राम, बिहपुर पुलिस अंचल के निरीक्षक दिनेश कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। जहां घटना की खबर पाकर बिहार विधान सभा के सचेतक सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, जदयू के इस्माईलपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार सहित सैकड़ों लोग भी पहुंचे थे।