ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रविवार को 12 हजार परीक्षार्थी देंगे एसएससी की परीक्षा

भागलपुर में भी रविवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी (एसएससी) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस दौरान कुल बारह हजार छात्र परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इसके लिए भागलपुर में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र का नाम व परीक्षार्थियों की संख्या:
1. डीएवी पब्लिक स्कूल, मीराचक औद्यौगिक प्रक्षेत्र, भागलपुर-576
2. नवयुग विद्यालय, राधारानी सिन्हा रोड, भागलपुर-432
3. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, भागलपुर-288
4. झुनझुवाला आर्दश बालिका उच्च विद्यालय, चुनहारी टोला, भागलपुर-432
5. श्री बाल सुबोधिनी पाठ्शाला, सुजागंज, भागलपुर- 288
6. आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर- 576
7. एसएम बालिका उच्च विद्यालय, मिरजानहाट, भागलपुर- 288
8. मिरजानहाट हाई स्कूल, मिरजानहाट, भागलपुर-432
9. इंटर स्तरीय मुस्लिम उच्च विद्यालय, तातारपुर, भागलपुर- 576
10. गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, चंपानगर, भागलपुर-576
11. इंटर स्तरीय मारवाड़ी पाठशाला, भागलपुर- 576
12. मुस्लिम माईनॉरिटी कॉलेज, तातारपुर, भागलपुर- 432
13. राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, नाथनगर, भागलपुर-432
14. टीएनबी लॉ कॉलेज, तिलकामांझी चौक, भागलपुर-432
15. सुन्दरवती महिला महाविद्यालय, भागलपुर, केंद्र 01-432
16. सुन्दरवती महिला महाविद्यालय, भागलपुर, केंद्र 02-432
17. प्लस टू जिला स्कूल, भागलपुर-432
18. शारदा झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय, रामेश्वर नारायण अग्रवाल पथ, भागलपुर- 288
19. मोक्षदा ग‌र्ल्स इंटर स्कूल, भागलपुर-432
20. दुर्गा चरण उच्च विद्यालय, मशाकचक, भागलपुर-144
21. इंटर स्तरीय उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, आसानंदपुर, भागलपुर-432
22. मुस्लिम माईनॉरिटी इंटर कॉलेज, तातारपुर, भागलपुर-288
23. सीएमएस हाई स्कूल, आदमपुर, भागलपुर- 288
24. आरएचएमटीबी हाई स्कूल, बरारी, भागलपुर-144
25. टीएनबी कॉलेजियेट इंटर स्कूल, कोतवाली के पास, भागलपुर-288
26. गुरूकूल उच्च विद्यालय, नाथनगर, भागलपुर- 288
27. जगन्नाथ मिडिल स्कूल, राय गोपाल सरकार लेन, भागलपुर- 288
28. ग‌र्ल्स हाई स्कूल, सबौर-288
29. सेंट पॉल स्कूल, कर्णगढ़, नाथनगर, भागलपुर-576
30. महादेव सिंह कॉलेज, सराय, भागलपुर- 576