ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड : बरामद बैग की जांच हेतु आया खोजी कुत्ता

नवगछिया में हुए बहुचर्चित प्रीतम हत्याकांड के खुलासे में लगी रेल पुलिस ने बुधवार की देर शाम बरामद एक बैग की जांच हेतु गुरूवार को एक खोजी कुत्ता मंगाया। जिसके बल पर इस हत्याकांड के हत्यारों की खोज नए सिरे से प्रारम्भ की गयी। लेकिन इस योजना में भी रेल पुलिस को कोई ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी। जबकि बड़ी उम्मीद से इस खोजी कुत्ते के साथ साथ और पीछे पीछे कई पुलिस कर्मी और वरीय पुलिस अधिकारी भी थे। जिसमें मुख्य रूप से नवगछिया एसपी आनंद कुमार सिंह, एसडीपीओ रमाकांत राय, डीएसपी रेल (बरौनी) आलोक कुमार, डीएसपी रेल (कटिहार) कर्म लाल, पुलिस निरीक्षक नवगछिया त्रिपुरारी प्रसाद सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी केपी सिंह इत्यादि शामिल थे।


खोजी कुत्ते ने बरामद बैग की गंध के सहारे सीधे चापर गाँव का रुख ले लिया। जहां वह सड़क किनारे बूचो यादव और कारे लाल यादव की पुरानी झोपड़ी के पास ठहर गया। वहां इस मामले में कोई अंदाजा नहीं लग सका। जहां से पूरा यह खोजी दस्ता वापस कटरिया स्टेशन पहुँच गया। बिना किसी ठोस नतीजे के सभी लोग वापस लौट गए।


इधर बरामद बैग में सिर्फ कपडे ही देखे गए। इस बैग में कुछ कपडे दो पोलीथिन की अलग अलग थैली में भी थे। जिनकी पहचान तो प्रीतम के परिजन ही कर सकते हैं। तभी सही अंदाजा लग पायेगा कि बरामद बैग प्रीतम की है या नहीं। वहीँ पुलिस के अधिकारिओं ने अनुसंधान को जारी रखने का दावा किया है।