जदयू प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारने के आरोप में मां-बेटा को पुलिस ने भेजा जेल
नवबिहार समाचार, नवगछिया | भागलपुर जिला अंतर्गत खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव को गोली मारकर घायल करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने घटना के दूसरे आरोपी साधना देवी को भी गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मंगलवार को घटना के मुख्य आरोपी छोटू यादव गिरफ्तार हुआ था। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर सोमवार की देर रात अपराधियों ने प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसे लेकर घायल पप्पू यादव की बेटी ट्विंकल कुमारी के बयान पर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 341, 323, 307, 447, 448, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत खरीक थाना में कांड संख्या 27/23 दर्ज किया गया। जिसमें घायल के चचेरे भाई छोटू यादव के साथ साथ उसकी मां साधना देवी, पिता पंकज यादव और भाई मनीष यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।