ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैट्रिक परीक्षा में 36 हुए निष्कासित, 15 पकड़े गए, भागलपुर में 909 ने छोड़ी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा में 36 हुए निष्कासित, 15 पकड़े गए, भागलपुर में 909 ने छोड़ी परीक्षा
नव-बिहार समाचार। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जा रही मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस दौरान दोनों पालियों में कुल 36 छात्र- छात्राओं को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। जिनमें भोजपुर से 2, रोहतास से 2, नवादा से 1, औरंगाबाद से 2, सारण से 17, गोपालगंज से 2, मधुबनी से 1, समस्तीपुर से 3, सुपौल से 1, मधेपुरा से 1, अररिया से 1 छात्र को निष्कासित किया गया। इसके साथ ही दूसरे की जगह परीक्षा देते 15 छात्र-छात्राएं पकड़े गये हैं। इनमें 
नालंदा से 6, सुपौल से 3, खगड़िया में 2, भोजपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं कटिहार में 1-1 छात्र दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गये।

आज शुक्रवार को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से दोपहर 12.45 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 तक आयोजित की जायेगी। सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना है। अन्यथा प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा।

भागलपुर में 909 छात्र-छात्राएं परीक्षा में रहे अनुपस्थित

भागलपुर। मैट्रिक परीक्षा के दौरान गुरुवार को जिले में 909 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी। जहां पहली पाली में 23215 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 383 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 23546 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 526 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें से नवगछिया के नौ केंद्रों पर 7805 ने परीक्षा दी और 139 ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि कहलगांव के सात केंद्रों पर 6655 ने परीक्षा दी और 132 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और विज्ञान के बाद सामाजिक विज्ञान की परीक्षा भी आसान रही। दोनों पालियों में छात्रों को प्रश्नपत्र आसान लगा।