ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने 72 घंटे में ही कर दिया नाबालिक टोटो चालक अंकुश हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार

नवगछिया पुलिस ने 72 घंटे में ही कर दिया नाबालिक टोटो चालक अंकुश हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत आदर्श थाना क्षेत्र के मक्खतकिया निवासी नाबालिक टोटो चालक अंकुश हत्याकांड मामले का पुलिस ने मात्र 72 घंटे में उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को भी गिरफ्तार किया है। तीनों लड़के अंकुश के ही मोहल्ले के हैं। 
पुलिस जिला नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले की जानकारी पत्रकारों को दी। जिसके अनुसार वारदात की तह में त्रिकोतात्मक प्रेम कहानी का मामला सामने आया है। एक लड़की के साथ प्रेम को लेकर दो लड़कों के बीच प्रतिद्वंद्विता थी। बीच में अंकुश के हाथ एक आपत्तिजनक वीडियो हाथ लगा और यही वीडियो अंकुश की हत्या का कारण बन गया। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने आदर्श थाना ने एक प्रेस वार्ता कर वारदात से संबंधित अंकुश और लड़की के दूसरे प्रेमी का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त गमछे का जला हुआ अवशेष, एक मफलर, एक बांस का टुकड़ा, टोटो रिक्शा और घटना स्थल से चार ग्लास बरामद करने की पुष्टि भी की है। मौके पर पुलिस जिला नवगछिया के मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय और आदर्श थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक भारत भूषण एवं कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को घटना हुई थी। नवगछिया एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवगछिया के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि मृतक अंकुश कुमार एवं एक अन्य नाबालिग लड़का दोनों का एक ही लड़की से प्रेम संबंध था। अंकुश ने लड़की व उसके दूसरे प्रेमी का वीडियो बना लिया था। अंकुश लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। जबकि दूसरी तरफ अंकुश कुमार ने लड़की के दूसरे प्रेमी से दो हजार रुपया उधार लिया था। जिसे कई बार मांगने पर वापस नहीं किया था।
12 फरवरी को दिया गया था घटना को अंजाम

पुलिस ने बताया कि इन्ही कारणों से लड़की के दूसरे प्रेमी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर अंकुश को पार्टी करने के बहाने विश्वास में लिया और उसी के टोटो पर सभी सवार होकर मक्खातकिया से गोशाला होकर बहियार में गए। यहां चारों ने शराब पार्टी किया और पूर्व योजनानुसार अंकुश कुमार की हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया। पुलिस का दावा है कि गठित टीम ने 72 घंटे के अन्दर हत्या कांड का उद्भेदन किया और सभी नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। मामले के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, आशुतोष कुमार, उमा शंकर, राजेश रंजन कुमार एवं डीआईयू टीम समेत सशस्त्र बल शामिल थे।