ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में लगेगा दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन आज

नवगछिया में लगेगा दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन आज
नवगछिया। “एक मंच – एक लक्ष्य, स्वस्थ युवा – सशक्त राष्ट्र” के संकल्प के साथ मारवाड़ी युवा मंच, शाखा नवगछिया द्वारा, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से, जरूरतमंद और दिव्यांग भाइयों-बहनों के जीवन में नई रोशनी लाने हेतु दो दिवसीय एक भव्य निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 18 और 19 अगस्त 2025 को मारवाड़ी विवाह भवन, नवगछिया में आयोजित होगा। जिसमें योग्य लाभार्थियों को हाथ, पैर, कैलिपर्स एवं बैसाखी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। जिसकी पंजीकरण की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 रखी गई है। 

यह जानकारी देते हुए मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया के अध्यक्ष चेतन मुनका और सचिव दीपक मावंडिया ने बताया कि इसके लिए पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए इन केंद्रों पर संपर्क किया जा सकता है। नेशनल मेडिकल हॉल 9122535046, मेडिसीन सेंटर 7858863941 और बिहार मेडिको 7903146991, पंजीकरण के समय लाभार्थी का आधार कार्ड की ज़ेरॉक्स कॉपी एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।

सचिव दीपक मावंडिया ने कहा कि यह शिविर न केवल अंग प्रत्यारोपण की सेवा देगा, बल्कि अनेक परिवारों के लिए नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। मारवाड़ी युवा मंच का यह कदम समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण है, जो साबित करता है कि सच्ची सेवा वही है जो बिना किसी भेदभाव के, मानवता के लिए की जाए। इस शिविर की सफलता के लिए एक आयोजन टीम बनाई गई है। जिसके
संयोजक सौरव नारनोली, सह संयोजक ओमप्रकाश यादुका और आयुष खेमका को बनाया गया है।