ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

युवा मंच का दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न, नवगछिया SDO ने की भूरि भूरि प्रशंसा

युवा मंच का दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न, नवगछिया SDO ने की भूरि भूरि प्रशंसा

नवगछिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, नवगछिया शाखा द्वारा स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह मंगलवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोड़, समाजसेवी  पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रूंगटा, अभय प्रकाश मुनका, नरेश कुमार केडिया शाखा अध्यक्ष चेतन मुनका, जागृति शाखा अध्यक्ष रश्मि सर्राफ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानियाँ ने किया। जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष युवा चेतन मुनका ने की। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सौरभ नारनौली ,ओम प्रकाश यादुका एवं आयुष खेमका, कोषाध्यक्ष आदित्य सर्राफ के साथ-साथ वरिष्ठ सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष रवि सर्राफ, रमेश चौधरी, विकाश चिरानिया, संदीप सर्राफ, मनोज चौधरी, कमल टिबरेवाल, मानस चिरानिया,पीयूष खेमका, नीरज चिरानिया एवं जागृति शाखा की कंचन खेमका, ऋतु चिरानिया, पूजा रूंगटा, सपना शर्मा आदि समझ के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।माननीय अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने शिविर की उत्कृष्ट व्यवस्था एवं युवाओं की सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा सेवा का यह भाव ही समाज को जोड़ने का काम करता है। इस शिविर के माध्यम से मंच ने मानवता की सच्ची मिसाल प्रस्तुत की है।माननीय एस.डी.ओ. महोदय ने इस शिविर को “मानवता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण” बताया और आश्वासन दिया कि इस प्रकार के नेक कार्यों में वे सदैव मंच के साथ हैं। उनके प्रेरणादायी शब्दों से युवा मंच के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
समारोह का सबसे भावुक क्षण वह रहा जब एक 8 वर्षीय बालक, जिसका पैर सीमेंट के पिलर गिरने से कट गया था, को कृत्रिम पैर लगाया गया। जैसे ही वह बालक अपने नए पैर के सहारे चलने लगा, उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। बच्चे और उसकी मां की आंखों में खुशी और आशा की चमक देखकर वातावरण भावुक हो उठा।
प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी खटोड़ ने अपने संबोधन में कहा यह सेवा शिविर मंच की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का जीवंत प्रमाण है।हमारा संकल्प है कि समाज का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अकेला महसूस न करे। युवाओं की यह भागीदारी मारवाड़ी युवा मंच की असली ताकत है।
अभिभावक सह समाजसेवी पवन सर्राफ ने कहा युवाओं का यह प्रयास प्रेरणादायी है। यह शिविर केवल कृत्रिम अंग नहीं, बल्कि जीवन में नया आत्मविश्वास दे रहा है।
समाजसेवी अजय रूंगटा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंच का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी को भी सेवाभाव के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
मंच संरक्षक अभय प्रकाश मुनका ने कहा यह मंच केवल संगठन नहीं, बल्कि सेवा की परंपरा का संवाहक है।
पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा ने मंच की गतिविधियों और सेवा कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम के अंत में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव दीपक मवंड़िया ने दिया।