ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज मनेगा दादी मंडली का चतुर्थ वार्षिकोत्सव, होगा मंगलपाठ भी, मारवाड़ी विवाह भवन में तैयारी पूरी

नवगछिया में आज मनेगा दादी मंडली का चतुर्थ वार्षिकोत्सव, होगा मंगलपाठ भी, मारवाड़ी विवाह भवन में तैयारी पूरी 
नवगछिया। स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में रविवार 17 अगस्त को दादी मंडली द्वारा चतुर्थ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में अंकिता शर्मा (जमालपुर) के नेतृत्व में लगभग दो सौ महिलाओं के साथ दादी का भव्य एवं आकर्षक मंगलपाठ किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर सरिता यादुका, श्वेता बूबना, चित्रा टिबरेवाल, सुनीता यादुका और सोनी चिरानिया सक्रियता से लगी हुई हैं। जिन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम की सफलता में शिल्पा चिरानिया, ज्योति केजरीवाल, कंचन खेमका, मोना हिसारिया, नीलम केडिया, पूजा रुंगटा, अंजू रुंगटा, सीमा चौधरी, पूजा चौधरी, निशा चौधरी, रिंपा केडिया, रश्मि सराफ, रानी सराफ, मीरा चिरानिया, सीमा चिरानिया, कंचन भूडोलिया, संगीता केडिया, सोनी चिरानिया इत्यादि का भी सक्रिय सहयोग मिल रहा है।