मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन नवगछिया में 137 और कहलगांव में 131 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। इन दिनों चल रही मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान नवगछिया के 9 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में 61 और दूसरी पाली में 76 कुल 137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि पहले दिन गणित की परीक्षा के दौरान पहली पाली में 59 और दूसरी पाली में 75 कुल 134 ही अनुपस्थित थे।
वहीं कहलगांव के 7 परीक्षा केन्द्रो पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में 55 और दूसरी पाली में 76 कुल 131 परीक्षार्थी अपनी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जबकि पहले दिन पहली पाली में 57 और दूसरी पाली में 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।