ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर नवगछिया में निकलेगी विशाल शोभायात्रा आज

अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर नवगछिया में निकलेगी विशाल शोभायात्रा आज
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। एनएच 31 किनारे भवानीपुर टावर चौक के पास 18 फरवरी से होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग के 111वें महाधिवेशन को लेकर आज शुक्रवार को संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया से एक विशाल शोभायात्रा गाजे-बाजे व रथ एवं आदिवासी नृत्य के साथ 12 बजे निकाली जायेगी। जिसमें हजारों सत्संग प्रेमियों के  साथ यह शोभायात्रा नवगछिया के विभिन्न मार्गों से निकलते हुए सत्संग स्थल पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में भारत के कोने-कोने से आए साधु महात्मा भी शामिल होंगे।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि नवगछिया की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस शोभायात्रा का स्वागत फूलों की बारिश, शीतल पेयजल एवं शर्बतों से किया जाएगा। जिसमें गौशाला के पास शिवरात्रि कमिटी के द्वारा पुष्प वर्षा, श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में पोस्ट ऑफिस के पास पुष्प वर्षा और जल सेवा की व्यवस्था की गई है। क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा महाराज जी चौक पर पुष्प वर्षा और जल सेवा की व्यवस्था की गई है। स्टेशन रोड में बाबा गणिनाथ के द्वारा जल एवम शर्बत की व्यवस्था की गई है। मारवाड़ी विवाह भवन के पास श्याम परिवार के द्वारा जल की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संतमत समिति के सभी सदस्य एवं समस्त सत्संग प्रेमी लगे हुए हैं।