युवा राजद ने किया कमेटी का विस्तार, रणधीर बने उपाध्यक्ष और शुभम बने प्रवक्ता
नवगछिया (भागलपुर)। राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय नवगछिया में रविवार को युवा जिला अध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए रणधीर कुमार को जिला उपाध्यक्ष, पंकज प्रियदर्शी को कोषाध्यक्ष, रितिक राज को रंगरा प्रखंड उपाध्यक्ष, शुभम कुमार को जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, सौगंध कुमार साह को जिला महासचिव, हिमांशु शेखर झा को जिला उपाध्यक्ष, मुन्ना कुमार को नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष एवं साजन कुमार साह को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी मनोनीत युवाओं का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत भी किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, भिखन यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।