ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तर्कशीलता और गुणवत्तापूर्ण गणित शिक्षण को मिला प्रखंड स्तरीय सम्मान, रुक्मणी कुमारी को मिला प्रथम पुरस्कार


तर्कशीलता और गुणवत्तापूर्ण गणित शिक्षण को मिला प्रखंड स्तरीय सम्मान, रुक्मणी कुमारी को मिला प्रथम पुरस्कार
नवगछिया। प्रखंड संसाधन केंद्र, नवगछिया में आयोजित TLM मेला–3 का उद्देश्य कक्षा-कक्ष शिक्षण को नवाचार, तर्कशीलता और बाल-केंद्रित दृष्टिकोण से सुदृढ़ करना रहा। इसी क्रम में गणित विषय में नवाचारी, तार्किक एवं प्रभावशाली Teaching Learning Material (TLM) के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रुक्मणी कुमारी, विशिष्ट शिक्षक, देशवाली कन्या प्राथमिक विद्यालय, को प्रखंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता करते हुए अपने-अपने शिक्षण नवाचार प्रस्तुत किए। रुक्मणी कुमारी द्वारा विकसित TLM को उसकी शैक्षणिक नवीनता, तार्किक संरचना, अवधारणात्मक स्पष्टता, कम लागत में उच्च शैक्षणिक प्रभाव तथा बाल-अनुकूल प्रस्तुति के कारण निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ माना। उनके नवाचार ने यह सिद्ध किया कि यदि गणितीय अवधारणाओं को दैनिक जीवन से जोड़कर, क्रमबद्ध तर्क के साथ और गतिविधि-आधारित रूप में प्रस्तुत किया जाए, तो छात्रों में न केवल विषय की समझ विकसित होती है बल्कि सीखने के प्रति रुचि और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

पुरस्कार वितरण समारोह में अंचल अधिकारी नवगछिया एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवगछिया `श्री राघव` के कर-कमलों से `रुक्मणी कुमारी` को `प्रथम पुरस्कार` प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि ऐसे शिक्षण नवाचार नई शिक्षा नीति के मूल भाव—समझ आधारित अधिगम, तर्कशक्ति का विकास और रचनात्मक सोच—को व्यवहार में उतारने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि शिक्षक द्वारा किया गया नवाचार सीधे तौर पर कक्षा के सीखने के स्तर को ऊँचा उठाता है।

यह सम्मान न केवल संबंधित विद्यालय बल्कि संपूर्ण नवगछिया प्रखंड के लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने इस उपलब्धि को प्रेरणादायी बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के नवाचारी और तार्किक प्रयास अन्य शिक्षकों को भी शिक्षण में नए प्रयोग अपनाने,गणित जैसे विषय को सरल बनाने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण बौद्धिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।

देशवाली कन्या प्राथमिक विद्यालय नवगछिया के प्रधान शिक्षक श्री दारा सिंह ने बताया कि क्लासरूम शिक्षक के दौरान भी बच्चों को काफी नई-नई तकनीक से गणित विषय को रुचिकर बनाते हुए सिखाने का कर्तव्य निर्वाहन करती हैं। श्रीमती रुक्मिणी कुमारी अनुभवी, मेहनती और बच्चों के बीच लोक प्रिय शिक्षिका है। विद्यालय परिवार भी इस पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार भगत उर्फ मंटू मुन्ना भगत ने इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।