सांवरिया सरकार का चतुर्थ श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव कल, सुविख्यात गायक बहायेंगे भजनों की गंगा
नवगछिया (भागलपुर)। सांवरिया सरकार का चतुर्थ श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव "म्हारे गांव लीले का पॉव" मंगलवार को स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन परिसर में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्रीश्याम ज्योत पूजन कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। इसके बाद दोपहर 2 बजे से कई सुविख्यात भजन गायकों द्वारा भजनों की गंगा बहाई जायेगी। जिसमें सभी श्रद्धालु इसका भरपूर आनंद लेंगे।
यह जानकारी सांवरिया सरकार के अध्यक्ष शिवशक्ति समीर गुप्ता ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में अपने भजनों से बाबा को रिझाने के लिए आयुष सोमानी (जयपुर ), अविनाश बावरा (कोलकाता), आयुष मोदी (कोलकाता), युवराज शर्मा (नवगछिया) भजन गायक पधार रहे हैं। जो अपने सुमधुर मीठे मीठे भजनों से सभी श्रद्धालुओं को नहलायेंगे। इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर यश कुमार, राज चौधरी, रंजीत कुमार, शिवम सर्राफ, राहुल यादुका, गौरव यादुका, पारस खेमका और मयुर कुमार सहित कई सदस्य सक्रिय हैं।