खाटू से चला बाबा श्याम का रथ पहुंचा नवगछिया, हुआ भव्य स्वागत और भजन कीर्तन
नवगछिया (भागलपुर)। राजस्थान के खाटू धाम से निकला भारत भ्रमण के लिए बाबा श्याम के रथ का नवगछिया पहुंचने पर स्थानीय श्याम भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि यह रथ यात्रा राजस्थान के खाटू से 26 मार्च 2021 को भारत भ्रमण के लिए निकली थी। यह रथ यात्रा सिलीगुड़ी और कटिहार होते हुए शनिवार की शाम को नवगछिया पहुंची। यहां के भक्तों ने बाबा के स्वागत के लिए संध्या मे भजन एवं जोत का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक कुमार गिरिराज जी शरण के द्वारा श्याम प्रेमियों को हारे हारे हारे, हम आए तेरे शरण श्याम तेरे भक्तों को, आदि भजनों से खूब झूमाया। इस रथ के साथ जयपुर से कुमार गिरिराज जी शरण, घनश्याम बावरा, गौतम जी चल रहे थे। भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा किया गया। जिसमें नवगछिया के सभी श्याम प्रेमियों ने देर रात तक भजनों का खूब आनंद लिया।