ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मकर संक्रांति के दिन ही पतित पावन सलिला माता गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था: परमहंस स्वामी आगमानंद

मकर संक्रांति के दिन ही पतित पावन सलिला माता गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था: परमहंस स्वामी आगमानंद

राजेश कानोड़िया, नवगछिया। अनुमंडल के जमुनिया गांव स्थिति श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी में गुरुवार को हिंदू सम्मेलन सह मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा थे। इस कार्यक्रम के दौरान श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने आयोजन और मकर संक्रांति महोत्सव के अर्थ और इसकी महत्ता पर विशेष प्रकाश डालते हुए बताया कि मकर संक्रांति के दिन से ही भगवान भास्कर दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं। इसी दिन से रात छोटी होती है और दिन बड़ा होने लगता है। जिससे दुनियां प्रगति के पथ पर अग्रसर होती है। इसी दिन धरती को पाप मुक्त करने हेतु पतित पावन सलिला माता गंगा का भी अवतरण हुआ था।
जहां मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा ने परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति सह तिलकामांझी भागलपुर विद्यालय के प्रभारी कुलपति विमलेंदु शेखर झा एवं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्वे, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के रजिस्ट्रार डॉ अशोक कुमार ठाकुर, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, मंदार विद्यापीठ के अध्यक्ष अरविंदम मांडवत, सिंडिकेट सदस्य डॉ शंभू दयाल खेतान, सीनेट सदस्य श्रीमान सिंह, पूर्व कुलपति डॉ उग्र मोहन झा, कुलपति डॉ मनिंद्र कुमार सिंह, सबौर महाविद्यालय से डॉ राजीव रंजन सिंह, एमसीए विभागाध्यक्ष डॉ विजय शंकर सिंह, विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, विधायक शंकर कुमार सिंह, शैलेश कुमार यादव इत्यादि का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसी दौरान सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा के जन्मदिन पर उनको विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह ने माला पहनाकर तथा तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति विमलेंदु शेखर झा ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

साल के पहले त्यौहार के मौके पर इस आयोजन के संयोजक सह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा द्वारा एक सौ से अधिक दिव्यांग, लाचार, विधवा, महादलित इत्यादि लोगों के बीच कम्बल का वितरण कराया गया। 


इस कार्यक्रम का भी उद्घाटन श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने किया। जहां मौके पर मौजूद कुलपति, रजिस्ट्रार सहित सभी शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने भी कंबल वितरण में सहभागिता निभाई। जहां कम्बल पाते ही सभी जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। वहीं ठाकुरबाड़ी परिसर में सैकड़ों लोगों ने मकर संक्रांति महोत्सव का प्रसाद भी ग्रहण किया।
मौके पर डॉ सपना सिंह, जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी, बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो दिनकर आचार्य, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ अमरजीत सिंह, लेखपाल विनोदानंद मंडल, शिक्षक रामानंद सिंह, माणिक चंद्र, मुकेश सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कानोड़िया सहित कई शिक्षक एवं कर्मी तथा एनसीसी कैडेट की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दिलीप शास्त्री ने किया।