ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से एक ही स्कूल की दो छात्राएं हुई लापता, पुलिस जुटी तलाश में

नवगछिया से एक ही स्कूल की दो छात्राएं हुई लापता, पुलिस जुटी तलाश में 
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया में रह रही इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्रा और उसकी सहेली के लापता होने का मामला सामने आया है। इसको लेकर एक छात्रा की मां ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। छात्रा अपने माता पिता के साथ नवगछिया के एक मोहल्ले में रह कर एक निजी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती है।

नवगछिया थाना में एक छात्रा की मां ने दिए आवेदन में कहा है कि 10 मार्च को बेटी की सहेली घर पर आई थी। जब पति शाम चार बजे घर लौटे, तो दोनों के बीच गलत हरकतें करते देख डांटा। इसके बाद वे अन्य काम में व्यस्त हो गए तो बेटी और उसकी सहेली घर से कहीं चली गई। बेटी को ढूंढने के लिए सहेली के घर गए, लेकिन उसके माता-पिता ने बताया कि वह घर नहीं पहुंची है। इसके बाद दोनों को खोजबीन की गई, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है। सहेली ने अपना मोबाइल उनके घर छोड़ दिया था। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। नवगछिया पुलिस दोनों सहेलियों की तलाश कर रही है। इधर आवेदिका ने बताया कि नवगछिया पुलिस का हर संभव सहयोग करने के बाद भी पुलिस उल्टा आरोप लगाने का प्रयास कर रही है।