ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन का शुभारंभ कल

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), वाराणसी। यह खबर माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गाजीपुर से कटरा के लिए चलने वाली नई ट्रेन का शुभारंभ 20 सितंबर को होगा। समारोह पूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सिटी रेलवे स्टेशन पर जोरशोर से तैयारी चल रही है।

इस ट्रेन के चलने पर अब देवी मां के दर्शन करने जाने वाले भक्तों को दूरदराज के स्टेशनों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। रेलवे की ओर से गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (14611-14612) चलाई जा रही है। गाजीपुर सिटी से प्रत्येक शुक्रवार को 8.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर 12.30, लखनऊ शाम 4.25 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट कैंट तथा जम्मूतवी स्टेशन होते हुए दूसरे दिन साढ़े 12 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

इसी प्रकार माता वैष्णो देवी कटरा से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.40 पर चलकर जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए स्थानीय सिटी रेलवे स्टेशन सुबह साढ़े 6 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे। इसमें साधारण श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, पेंट्रीकार एक, पावरकार की दो बोगी सहित कुल 18 एलएचबी कोच लगेंगे। शारदीय नवरात्र के अवसर पर रेल राज्यमंत्री की तरफ से दी गई इस सौगात से देवी के भक्तों में हर्ष है।