ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घरेलू गैस के अवैध कारोबार को ले हुई छापेमारी, भारी मात्रा में सिलेंडर सहित कई उपकरण जब्त

नव-बिहार समाचार, नवगछिया  : भागलपुर में लगातार छोटे गैस सिलेंडर फटने की घटना के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तर के सभी गैर लाइसेंसी गैस सिलेंडर का व्यापार कर रहे हो उन पर कड़ी नजर रखने को कहा गया था. जिसके बाद नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अपर जिला आपूर्ति पदाधिकारी इमरान आलम ने गुरुवार को नवगछिया स्टेशन रोड स्थित लड्डू सिंह के चूल्हा घर नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में छोटे बड़े घरेलू गैस सिलेंडर और कई उपकरण इत्यादि सामानों को जप्त किया .

अपर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान दुकान से नौ भर्ती और पंद्रह खाली गैस सिलेंडर तथा 25 छोटे सिलेंडर एवं कई तरह के उपकरण इत्यादि जब्त किये गए हैं। घरेलू गैस सिलेंडर में 8 इण्डेन व एक भारत का है. वही 13 खाली सिलेंडर, दो कॉमर्शियल सिलेंडर , दो रिफलिंग नोज, चार बड़ा चूल्हा एवं 25 छोटे सिलेंडर को जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से घरेलू गैस का छोटे-छोटे सिलेंडरों में गैस भरने एवं अधिक मूल्य पर घरेलू गैस सिलेंडर का कालाबाजारी करने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. दुकान पुणामा प्रताप नगर के लड्डू सिंह की है. जो मौके पर भागने में सफल रहा.

इस कार्यवाही के बाद नवगछिया बाजार में अवैध गैस व्यापार करने वालों में हड़कंप सा मच गया है. कार्यवाही के बाद सभी अवैध दुकानदार अपने-अपने दुकानों को बंद कर फरार हो गए.