ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरी : नवगछिया में भी आज से होगा नयी स्पेशल ट्रेन का ठहराव


  • गोरखपुर के रास्ते लुधियाना और जालंधर के लिये सीधी ट्रेन सेवा। 
  • नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय सहित कुल 23 जगहों पर होगा ठहराव। 
  • सामान्य श्रेणी के रहेंगे छह डब्बे, किराया मेल/ एक्सप्रेस का। 
यह खबर आपके लिये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। यदि आपको खगडिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, छपरा अथवा गोरखपुर, सीतापुर, मोरादाबाद, लुधियाना व जालंधर जाना हो अथवा वहाँ से आना हो। भीड़ भाड़ से अपने यात्रियों को बचाने के लिये पूर्व मध्य रेल ने 24 जुलाई से ही नवगछिया के रास्ते कटिहार से फिरोजपुर कैंट के बीच 05717/ 05718 नंबर की एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। 
जानकारी के अनुसार 6 जनरल डब्बे, 5 स्लीपर, 2 एसी थ्री टीयर, 1 एसी टू टीयर तथा 2 ब्रेक बोगी वाली इस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन कटिहार से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 9:15 में प्रारम्भ होगा। जिसका नवगछिया में ठहराव 9:59 बजे होगा। साथ ही फिरोजपुर कैंट से प्रत्येक शुक्रवार को रात 22:35 में खुलकर रविवार की सुबह 11:10 बजे नवगछिया पहुंचेगी। 
भाजपा नेता प्रवीण भगत, मानकेश्वर सिंह, पुलकित सिंह, भजयुमों के कुणाल गुप्ता, अभाविप के अजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, राजद के मो0 मुख्तार के अलावा दैनिक रेल यात्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, धीरज कुमार इत्यादि दर्जनों लोगों ने पंजाब की सीधी इस ट्रेन सेवा के परिचालन और ठहराव पर खुशी जाहीर की है।