ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिवशक्ति योगपीठ' में आयोजित 'श्रावण-झूलनोत्सव' सह 'रूद्राभिषेक महोत्सव'

शिवशक्ति योगपीठ' में आयोजित 'श्रावण-झूलनोत्सव' सह 'रूद्राभिषेक महोत्सव'
नवगछिया: दिनांकः 15.08.2024 से 19.08.2024 तक सिद्ध संत परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निदेशन , स्वामी शिव प्रेमानंद 'भाई जी' के संयोजन एवं सुमन भारद्वाज 'पुष्पा जी' के मंच संचालन में, भागलपुर जिला के नवगछिया स्थित 'शिवशक्ति योगपीठ' में आयोजित 'श्रावण-झूलनोत्सव' सह 'रूद्राभिषेक महोत्सव' के अंतर्गत तीसरे दिन यानी दिनांकः17.08.2024 शनिवार को मंचस्थ संतो/विद्वतजनों में ब्रह्मचारी बाबा, पं.चंद्रकांत,पं.प्रेम शंकर भारती, प्रो.(डॉ.) ज्योतीन्द्र चौधरी, शिव शरण पोद्दार, गुरुवर के हनुमान  कुंदन बाबा, मनोरंजन प्रसाद सिंह जी एवं गीतकार राजकुमार सहित कई विद्वानों ने विषय से संबंधित अपने-अपने उद्गार व्यक्त कर प्रांगण में उपस्थित सुधी श्रोताओं को बांधे रखा। उद्गार व्यक्त करते हुए पं.प्रेमशंकर भारती ने कहा-'परमात्मा की सेवा-भक्ति में जो भक्त अपने को खो देते हैं, परमात्मा उनकी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।' अपनी गीत रचनाओं को सस्वर प्रस्तुत करने के साथ ही गीतकार राजकुमार ने महोत्सव के केंद्र में बैठे परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज को महसूसते हुये कहा कि- ''उत्सव को नित कर रहे, संचालित जो 'राम'। 'ऐसे शिवमय 'राम' को, नत हो करूँ प्रणाम।।" अर्थात महोत्सव के केंद्र विन्दु, स्वामी रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी जैसे सिद्ध सद्गुरु की दृष्टि जिन उत्सवधर्मी भक्तों  पर होती है, उनका कायाकल्प होना सुनिश्चित है। अस्तु ऐसे सिद्ध संत नित्य नम्य हैं। भजन गायक बलबीर सिंह बग्घा, सुबोध जी, केशव जी सहित कई गायक कलाकार बीच-बीच में भजन सुनाकर माहौल को भजनमय बनाये रखे। हारमोनियम पर क्रमशः अशोक महाराज जी, हरिनारायण ब्रह्मचारी जी, बेंजो पर केशव जी और तबला पर बबलू जी, धर्मानंद जी बने रहे।इस पुनीत अवसर पर रूपेश जी, विवेक जी, मधु जी आदि कई गणमान्य उपस्थित रहे। महाप्रसाद वितरण व्यवस्था से लेकर आगत अतिथियों एवं श्रद्धालु श्रोताओं की सेवा-भक्ति में मिल्टन जी, रमण जी, राजेश जी, मनीष जी, धर्मेंद्र जी, दयानंद जी, सुमन जी और बालक जी सहित कई सेवक अंत तक अपनी सेवा देते रहे।