ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपराधियों ने ली जदयू नेता सह वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह के हत्या की सुपारी

अपराधियों ने ली जदयू नेता सह वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह के हत्या की सुपारी


नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत के पूर्व मुखिया, जदयू नेता सह वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह की हत्या की सुपारी अपराधियों द्वारा लिए जाने की बात सामने आयी है। इस मामले में पुलिस ने ढोलबज्जा रामपुर से लत्तरा गांव के एक आरोपी बासुकी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बासुकी के पास से देशी मास्केट व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस ने रामपुर ढोलबज्जा के सुधाकर यादव के बासा पर से की है। 

पुलिस के अनुसार बासुकी का अपराधिक इतिहास रहा  है। खरीक थाना में इसके विरूद्ध जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज है। जबकि यह बात भी सामने आयी है कि बासुकी के एक सहयोगी मधेपुरा निवासी चंदन यादव को मधेपुरा पुलिस ने दो देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में रंगरा पुलिस मुरली गांव के ही एक कथित मास्टरमाइंड छोटू नाम के व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्या की सुपारी साढ़े तीन लाख रुपये में ली गयी थी।

वहीं मुरली निवासी पूर्व मुखिया सुबोध साह ने बताया कि उन्हें अपराधी क्यों मारना चाहते हैं, यह उनकी समझ से बाहर है। तीन मार्च को उसे रंगरा पुलिस ने थाने पर बुला कर मामले की जानकारी देते हुए सतर्क रहने को कहा। श्री साह ने नवगछिया पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की अपील की है। बता दे कि मुरली गांव में तरह तरह की बात की जा रही है। श्री साह जदयू की राजनीति से लंबे अरसे से जुड़े हैं। गत पंचायत चुनाव में उन्होंने रंगरा और गोपालपुर से अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था। रंगरा सीट से उनकी पत्नी महज 200 मतों के अंतर से जीत से चूक गयी थी। वैश्य समाज में भी उनका अच्छा खासा प्रभाव है और वे संगठन के जिलाध्यक्ष भी हैं। श्री साह की बहू पायल कुमारी मुरली पंचायत में एक खास पोषक क्षेत्र की डीलर भी हैं।