ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

होली को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, देर रात होलिका दहन हुआ संपन्न, होली मनेगी कल

होली को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, देर रात होलिका दहन हुआ संपन्न, होली मनेगी कल
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। रंग और उमंग के महापर्व होली को लेकर नवगछिया बाजार में सोमवार को खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां लोग रेडिमेड कपड़ों की दुकानों में कुर्ता और पायजामा खरीदने पहुंच रहे थे। वहीं लोग बच्चों के साथ तरह तरह की पिचकारी और रंग तथा अबीर की खरीददारी कर रहे थे। तो कुछ लोग होली पर घरों में बनने वाले मालपुवा के सामान की खरीददारी में मशगूल नजर आए। 

वहीं देर रात लगभग एक बजे बाजार के अधिकांश व्यवसायी और मारवाड़ी समाज के लोगों ने होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न कर लिया। इस दौरान बाल भारती विद्यालय तथा प्रोफ़सर कॉलोनी और घाट ठाकुरबाड़ी परिसर में होलिका दहन किया गया। जहां राजस्थानी मारवाड़ी समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे सभी गोबर से बने छोटे-छोटे कंडे इत्यादि से होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बीच सभी लोग भक्त प्रल्हाद का जयकारा लगा होलिका दहन स्थल पर पहुंचे थे। जहां होलिका जलने के बाद नवविवाहिताओं ने उसकी परिक्रमा जी। मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामना और बधाइयां भी दी। वहीं स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि नवगछिया बाजार में रंग और अबीर की होली बुधवार को मनायी जायेगी।