ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिग ब्रेकिंग नवगछिया न्यूज: पंद्रह हजार रिश्वत लेते नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर को सीबीआई ने दबोचा, विभाग ने किया निलम्बित

पंद्रह हजार रिश्वत लेते नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर को सीबीआई ने दबोचा, विभाग ने किया निलम्बित 
राजेश कानोड़िया, नवगछिया। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच पटना की टीम ने नवगछिया रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया और उसे अपने साथ लेते चली गई है। इसकी सूचना पर रेल सुरक्षा बल विभाग के वरीय अधिकारी ने नवगछिया आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम उसे कल यानी शुक्रवार को न्यायालय में साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करेगी। वहीं रेल सुरक्षा बल के वरीय अधिकारी द्वारा नवगछिया निरीक्षक के पद पर शुक्रवार को ही नए प्रभारी की नियुक्ति भी होगी। 
नवगछिया स्टेशन पर सीबीआई की इस प्रकार की पहली कारवाई की जानकारी मिलते ही पूरे नवगछिया स्टेशन परिसर और आसपास के सटे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया। घटना को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के एक भी कर्मी या पदाधिकारी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं एक वरीय अधिकारी ने अपना नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर मामले की पुष्टि की है।
 जानकारी के अनुसार रेलवे की किसी जमीन की अवैध बंदोबस्ती करने के मामले में 15000 की रिश्वत के साथ सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच पटना की टीम ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को रंगे हाथों दबोच लिया, जो मौके पर नवगछिया पहुंची हुई थी। जिसने मनोज कुमार को रुपए लेकर आरपीएफ पोस्ट से अपने डेरा जाने के क्रम में लगभग एक बजे दिन में पानी टंकी के समीप हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे अपने साथ ले गई है।