रामनवमी पर टीचर्स कॉलोनी में हुआ अखंड रामधुन संकीर्तन का शुभारंभ
नवगछिया। रामनवमी के शुभ अवसर पर नवगछिया नयाटोला के टीचर्स कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार पूजन और ध्वजारोहण के बाद संध्या 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसका मंदिर के लिए जमीन दाता विनोद खंडेलवाल तथा उनकी धर्मपत्नी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसका समापन सोमवार की संध्या किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी मंदिर कमिटी के सदस्यों ने देते हुए बताया कि इस मौके पर वार्ड पार्षद मदन शर्मा सहित मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जयनाथ यादव, सचिव शंकर मालाकार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार दिनकर, प्रमुख ग्रामीण गोवर्धन ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, सभापति मंडल, सुनील चौरसिया, बिनोद यादव, उमेश रजक इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं इस कार्यक्रम में अरविंद साह, किशोर पासवान, प्रमोद ठाकुर, गोपाल साह, ज्योतिष रजक, उदय गुप्त, दिलीप यादव, सोनू चौरसिया, अनिल कुमार अनल, अविनाश शर्मा, सुनील यादव, चंद्रशेखर मंडल, महादेव मंडल इत्यादि लोगों का सक्रिय सहयोग जारी है।