भवानीपुर में अनंत चतुर्दशी का आयोजन
नवगछिया। अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत एफसीसीभवानीपुर स्थित सोना कॉटेज में शनिवार को अनंत चतुर्दशी पूजन धूमधाम से मनाया गया। लगातार 78 वर्षों से आयोजित हो रहे पूजन में ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिलती है। यजमान बने सुबोध झा को वैदिकाचार्य पंडित कन्हैया शास्त्री ने विधिवत पूजन संपन्न करवाया। वहीं सुबोध झा ने बताया कि अनंतचतुर्दशी भगवान विष्णु को समर्पित एक त्योहार है , जिसे हिंदू धर्म में मनाया जाता है। यह हिंदू माह भाद्रपद के दौरान चंद्रमा के बढ़ते चरण के चौदहवें दिन मनाया जाता है । अग्नि पुराण के अनुसार , इस अवसर पर भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है ताकि भक्तों को पापों से मुक्ति मिले।