नवगछिया में विहिप एवं बजरंग दल ने निकाली विशाल श्रीराम शोभायात्रा
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। चैत्र नवरात्रा के दौरान विजयादशमी के दिन रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम के जन्म दिवस को भव्य रुप से मनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया द्वारा शहर के विभिन्न गांव मोहल्ला द्वारा भव्य श्री राम शोभायात्रा निकाली गई ।
यह शोभायात्रा स्टेशन रोड होते हुए वैशाली होटल चौक, मेन रोड, महाराज जी चोक, धर्मशाला रोड, प्रोफेसर कॉलोनी चौक, नगर परिषद के रास्ते मक्खातकिया चौक होते हुए पंचमुखी बालाजी धाम नवादा तक शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में श्रीराम भक्त श्री राम के ध्वज लेकर और जय श्री राम का नारे लगाते हुए और झूमते हुए पूरे आनंद के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप एवं बजरंग दल नवगछिया ने सशक्त ढंग से किया।
इस अवसर पर शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे संगठन के मुख्य कार्यकर्ता उपाध्यक्ष पंकज भारती, जिला संयोजक प्रल्हाद जी, श्रीधर महाराज जी, कासी जी, किशन जी, शुभम जी, प्रिंस जी, अभिनंदन जी, गोपाल जी एवं अनेको कार्यकर्ता ने मिलकर कार्यक्रम को सफल किया।