उनका अंतिम संस्कार ( मिट्टी ) का कार्यक्रम सोमवार दोपहर एक बजे के बाद किया जायेगा |
उनके पुत्र फारुक के अनुसार जामा साहब की तबीयत अचानक एक बजे रात में बिगड़ने लगी | जिन्हें तत्काल डा0 आरसी राय के यहाँ ले जाया गया | जहां से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल के बाद भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल ले जाया गया | जहां इनका इलाज चल ही रहा था कि 10 बज कर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली | जिनके निधन की खबर से मनिया मोर, उजानी, मक्खातकिया व मुमताज़ मोहला सहित नवगछिया के शिक्षा जगत में मातम का माहौल बन गया |
दिवंगत प्रो0 जामा साहब नवगछिया स्थित जीबी कालेज में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ साथ परीक्षा नियंत्रक का पद भी लंबे समय तक संभाला था | जो छह वर्षों तक तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के सिंडीकेट मेम्बर भी रहे | जिनके आकस्मिक निधन पर जीबी कालेज, मदन अहिल्या महिला कालेज, बनारसी लाल सर्राफ कामर्स कालेज सहित कई शिक्षण संस्थानों के सभी प्रमुख लोगों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने दिवंगत जामा साहब का उनके मुमताज़ मुहल्ला स्थित आवास पर अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया |