ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर छात्र बने शिक्षक

मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर छात्र बने शिक्षक
नवगछिया। शहर से सटे भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन किग जयंती को समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूल में छात्रों के द्वारा एक दिन के लिए शिक्षक बनकर पूरे कार्यशाला को विधिवत संचालित किया गया। वहीं वर्ग शिक्षक बने छात्रों ने ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया। सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार भी दिए। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक विश्वास झा ने डॉ० कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं सभी शिक्षकों ने सफल छात्रों को पुरस्कृत भी किया। बेस्ट टीचर्स का खिताब विशाल कुमार को व बेस्ट प्रिसिंपल का खिताब सिमरन कुमारी को मिला। वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्षवर्धन व रेशम को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशिका शिखा, सपना पांडेय, खुशी कुमारी, सौरव कुमार, आशीष कुमार आदि ने खूब सहयोग किया।