ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रामनवमी को लेकर नवगछिया में जारी है 47वां नवाह परायण यज्ञ

रामनवमी को लेकर नवगछिया में जारी है 47वां नवाह परायण यज्ञ 
राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया। रामनवमी को लेकर नवगछिया स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में 2 अप्रैल से जारी है 47वां श्री रामचरितमानस का नवाह पारायण यज्ञ। जो 10 अप्रैल को संपन्न होगा। यह जानकारी श्री रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ समिति के प्रमुख सदस्य दिनेश प्रसाद सराफ, शिव नारायण जायसवाल और अनिल भगत ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि इस साल 13 पंडितों द्वारा यह यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें नवगछिया के नगर वासियों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।