ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में आज होगा बिहार विधान परिषद के लिये सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

भागलपुर में आज होगा बिहार विधान परिषद के लिये सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
पॉलीटेक्निक में होगी मतगणना, इलाके में 144 लागू

नव-बिहार समाचार। बिहार विधान परिषद के भागलपुर सह के बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को लेकर 4 अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना गुरुवार को बरारी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में होगी. मतगणना सुबह सात बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही सभी सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पॉलिटेक्निक जानेवाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है और इलाके में 144 लागू कर दी गयी है. इलाका सील होने के कारण बरारी हाउसिंग कॉलोनी व बरारी के अन्य भाग के लोगों को दूसरे रास्ते से जाना होगा. सोमवार चार अप्रैल को मतदान के बाद मतपेटिकाएं पॉलीटेक्निक में सुरक्षित रखी गयी हैं. पॉलिटेक्निक की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी है. मतगणना कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों ने भी अपनी तैयारी कर रखी है.