ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर के चेम्बर का चुनाव आज, नवगछिया में भी होगा 48 प्रत्याशियों के लिये मतदान

भागलपुर के चेम्बर का चुनाव आज, नवगछिया में भी होगा 48 प्रत्याशियों के लिये मतदान
राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव सोमवार को भागलपुर और नवगछिया में बनाये गए मतदान केन्द्र पर होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। चुनाव को लेकर भागलपुर के आदर्श गली स्थित नए चैंबर भवन और नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1105 मतदाता करेंगे। इनमें आजीवन 853 और वार्षिक सदस्य 252 हैं। इनमें नवगछिया के 79 मतदाता हैं। भागलपुर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और नवगछिया में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। 

अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इस उद्देश्य से चुनाव समिति ने बूथों पर काउंटर की व्यवस्था की है। जहां आजीवन सदस्य 250 रुपए बकाया शुल्क का भुगतान कर मतदान कर सकेंगे। भागलपुर में चैंबर भवन के प्रथम तल पर पुरुष और महिलाओं के लिए बूथ बनाए गए हैं। वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए ग्राउंड फ्लोर पर बूथ बनाया गया है। रविवार को चुनाव समिति के संयोजक गिरधारी लाल केजरीवाल, सदस्य सुनील जैन, हरि शर्मा, अभय प्रकाश मुनका, गिरधर गोपाल मांवडिया, बालकृष्ण मांवडिया, राकेश शर्मा ने भागलपुर व नवगछिया के मतदान केंद्र का जायजा लिया। सुनील जैन ने बताया कि मतदान के बाद मतगणना होगी और देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

भागलपुर में सुबह 9 से शाम 4 व नवगछिया में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान

चुनाव समिति के संयोजक गिरधारी केजरीवाल, सदस्य सुनील जैन व हरि शर्मा ने बताया कि भागलपुर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक और नवगछिया में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं को विशेष सुविधा देते हुए पूर्व निर्धारित भोजनावकाश कैंसिल कर दिया गया है। मतदान स्थल पर प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। प्रवेश के लिए विशेष पहचान पत्र चुनाव समिति ने जारी किए हैं। मतदाताओं को कम से कम 18 तथा अधिक से अधिक 24 प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न पर मुहर लगानी है, इससे कम या अधिक होने पर मतदान रद्द कर दिया जाएगा।

दोनों गुटों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की
चैंबर चुनाव में खड़े 48 प्रत्याशी में से 46 प्रत्याशी दो गुटों में बंटे हैं। दोनों गुटों ने अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। एक गुट के अशोक भिवानीवाला ने बद्री प्रसाद छापोलिका के नेतृत्व में 22 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। जबकि दूसरे गुट के श्रवण बाजोरिया ने 24 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जबकि, नितिन भुवानिका और शिवकुमार केजरीवाल दोनों में से किसी भी गुट की सूची में नहीं हैं। दोनों गुट अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।