बड़ी घटना: खाटू श्याम में दुकानदारों ने महिला श्रद्धालुओं को लाठी डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने पर चार हिरासत में
नव-बिहार समाचार। राजस्थान के सीकर जिला अंतर्गत धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी में गुरुवार को एक शर्मनाक घटना हो गई, जहां श्याम कुंड के पास श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच विवाद बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि बात लाठियों और मारपीट तक पहुंच गई। घटना उस समय हुई जब मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु तेज बारिश से बचने के लिए एक दुकान में जा घुसे। श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश के कारण वो कुछ समय के लिए दुकान में खड़े हुए थे, लेकिन दुकानदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बात मारपीट तक पहुंच गई। दुकानदारों ने डंडों से श्रद्धालुओं को पीटा, जिसमें कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. महिलाओं के मंगलसूत्र, सोने की चैन और बालियां भी छीनी गईं।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वहां की पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात पर थाना प्रभारी पवन चौबे ने कहा कि यह एक तात्कालिक विवाद था, लेकिन श्रद्धालुओं की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बदसलूकी की गई, कपड़े खींचे गए और डंडों से वार किया गया। एक महिला को सिर में टांके आए हैं। बच्चों ने भी दुकानदारों द्वारा डराने और मारने की बात कही है।