कांग्रेस कर्मियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती
कहलगांव। स्थानीय कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुन्ना की अध्यक्षता में मनाई गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में भारत को एक नई दिशा दी थी। आज भी उनके बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। मौके पर प्रवीण कुमार राणा, अमीन मंडल, मनोज कुमार झा, सुजीत मिश्रा, अरूण गुप्ता, आनंद कुमार, विष्णु मंडल आदि मौजूद रहे। सभी ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।