ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एसएसपी ने कहलगांव में चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, पुलिस पदाधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

एसएसपी ने कहलगांव में चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, पुलिस पदाधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश
कहलगांव। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर एसएसपी निताशा गुरिया ने शनिवार को कहलगांव के एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ शिवानंद सिंह, सर्किल इंस्पेक्टरों व अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी प्रकार की जानकारियां लीं तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। 29 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। चुनाव में अशांति पैदा करने अथवा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निबटने और हर हाल में विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। मद्य निषेध अभियान के तहत लगातार छापेमारी करने और कहीं भी शराब तस्करी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का थानाध्यक्षों को निर्देश दिया। साथ ही पीरपैंती से सटे झारखंड के सीमावर्ती इलाके से शराब की तस्करी व निर्माण पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने को कहा। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के साथ रूटों की थानावार जानकारी उन्होंने ली।

वहीं मौके पर एसएसपी ने नक्सली गतिविधियों पर भी नजर रखने को कहा है। चुनाव को लेकर अब तक 107 के तहत की गई कार्रवाई की भी जानकारी ली तथा सीसीए व गुंडा प्रस्ताव को जल्द भेजने को कहा। इसके अलावा गंभीर कांडों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया। बैठक के बाद एनटीपीसी गेस्ट हाउस से लौटने के दौरान एसएसपी ने एनटीपीसी थाने का भी निरीक्षण किया और वहां के थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश भी दिया।