पढ़ाई में मन नहीं लगने की बात कहकर लापता हुआ युवक
भागलपुर। जोगगर थाना क्षेत्र में रेडक्रॉस रोड स्थित गायत्री ब्वॉयज हॉस्टल में रहने वाला इंटर का छात्र गोविंद कुमार लापता हो गया है। वह मूल रूप से बांका के शंभूगंज का रहने वाला है। जो यहां रहकर वह पढ़ाई करता है। उसके पिता मुकेश पाठक ने थाने में लिखित शिकायत की है। उसके पिता का कहना है कि वह मंगलवार को घर से वापस लौटा था। 19 नवंबर को वह हॉस्टल से निकलकर चला गया। उसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है।
लापता युवक गोविंद कुमार के पिता मुकेश पाठक का कहना है कि शंभूगंज के ही रहने वाले अपने दोस्त अमन कुमार से उसकी अंतिम बार बात हुई है। छात्र के पिता का कहना है कि एक लड़की भी है जिससे उनके बेटे की बातचीत होती है। अमन ने बताया कि गोविंद की रात में उसी लड़की से चैटिंग हो रही थी। इधर जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में छात्र बैग लेकर जाते दिख रहा है। उनका कहना है कि निकलने से पहले उसने अपने रूममेट से कहा कि पढ़ाई में उसका मन नहीं लग रहा। उसका अंतिम लोकेशन लखीसराय सामने आया है।