कहलगांव विधायक ने रेलमंत्री से मिलकर रखी कई ट्रेनों के ठहराव की मांग
कहलगांव। कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव ने दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मांगें रखीं। कहलगांव स्टेशन पर मालदा दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस, मालदा आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस व कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव, वनांचल एक्सप्रेस व गया-हावड़ा एक्सप्रेस के एकचारी स्टेशन पर ठहराव, एकचारी रेलवे फाटक के स्थान पर ओवरब्रिज का निर्माण, भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस की सेवा नियमित करने, सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस की सेवा पुनः बहाल करने, भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाने, भागलपुर-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन को प्रतिदिन चलाने तथा भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे में वृद्धि करने की मांगें की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग से जुड़ा एक आवेदन भी रेलमंत्री को सौंपा।