शांतिधाम पहाड़ी पर सादगी के साथ मनायी गयी शांति बाबा की 52 वीं पुण्यतिथि
बिहार में उत्तरवाहिनी गंगा के बीच अवस्थित शांतिधाम पहाड़ी पर ब्रह्मलीन शांति बाबा की दो दिवसीय 52वीं पुण्यतिथि शनिवार को सादी के साथ मनायी गयी। जहां मौके पर पहले दिन अखंड रामायण पाठ, पूजा-अर्चना, हवन, ध्वजारोहण, गंगापूजन, गंगा एवं शांति बाबा की आरती के कार्यक्रम हुए। भक्तो के लिए खिचड़ी एवं चना की घुघनी का प्रसाद बनाया गया। इस बार भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वृहत कार्यक्रम और भंडारा का आयोजन नहीं किया गया। श्रद्धालुओं के धाम पर आने की भी मनाही थी। वहीं शांतिधाम के आचार्य केदार बाबा के निर्देश पर राजघाट स्थित सीढ़ी घाट पर ही बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को रामायण पाठ के बाद ब्राह्मण व कन्या भोजन कराया जाएगा। शांति धाम के परिसर में चप्पे-चप्पे को सुगंधित गुलाब, गेंदा व बेली की लड़ियों व गुलदस्ते और रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था। जिससे यहां की मनोरम छटा देखते ही बन रही थी। खासतौर से तपोस्थली को जहां शांति बाबा की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित है, वहां भी आकर्षक ढंग से सजावट किया गया था। इस दौरान सीमित संख्या में शहर से आए भक्त जनों ने खिचड़ी, चना व हलवा का प्रसाद ग्रहण किया।