ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खिलौने वाली पिस्टल के साथ चार संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

खिलौने वाली पिस्टल के साथ चार संदिग्ध को हिरासत में लिया गया

नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के आदर्श थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात तेतरी जमुनिया मोड़ पर विक्रमशिला पहुंच पथ के पास संदिग्ध अवस्था में चार युवकों को पकड़ा। युवकों के पास खिलौना वाली पिस्टल थी। हिरासत में लिए गए युवक जमुनिया पुबारी टोला के मनीष कुमार, भरोसा सिंह टोला कदवा के विपिन कुमार सिंह, पंचगछिया टोला कदवा के विपिन सिंह एवं गोला टोला कदवा के राहुल कुमार शामिल हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण ने बताया कि ये सभी संदिग्ध अवस्था में स्कॉर्पियों के पास खड़े थे। गिरफ्तार चारों युवकों को नवगछिया अनुमण्डल पदाधिकारी के न्यायालय में धारा 109 के प्रस्तुत किया जाएगा।