ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की पहल पर भागलपुर का लापता युवक भुसावल में हुआ बरामद

केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की पहल पर भागलपुर का लापता युवक भुसावल में हुआ बरामद 
भागलपुर। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान की खास पहल पर भागलपुर के एक हॉस्टल से बिना बताए लापता हुए नाबालिग युवक गोविंद कुमार को भुसावल की आरपीएफ पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। जिसकी तत्काल सूचना भुसावल आरपीएफ ने रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी। यह जानकारी मिलते ही लापता युवक के परिजनों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही युवक की नई दिल्ली निवासी बहन राजनंदनी अपने पति धीरज कुमार झा के साथ भुसावल आरपीएफ पोस्ट पहुंची। जहां जरूरी कार्रवाई करने के पश्चात रविवार को परिजनों को उक्त युवक सौंप दिया गया। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की इस खास पहल पर और आरपीएफ भुसावल की सक्रियता के प्रति युवक के पिता और परिजनों ने काफी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है। बता दें कि उक्त युवक गोविंद कुमार शुक्रवार को भागलपुर स्थित गायत्री बॉयज हॉस्टल से निकलकर लापता हो गया था। जिसकी रिपोर्ट युवक के पिता ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी।