रेलवे में भ्रष्टाचार और अधिकारी को प्रमोशन दिलाने के नाम पर घूस लेने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीबीआई ने छापा मारकर सनसनी फैला दी।
सीबीआई ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात एक हवलदार को यात्रियों से पैसा लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। जीआरपी का हवलदार यात्रियों से पैसा लेकर उन्हें सीट मुहैया करा रहा था।
मौके पर पहुंची सीबीआई और रेलवे विजिलेंस की टीम ने उसे धर दबोचा। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार संपूर्ण क्रांति ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 से रवाना होने वाली थी। उसी वक्त सीबीआई और उत्तर रेलवे विजिलेंस की टीम प्लेटफार्म पर धमक पड़ी। टीम के ही एक सदस्य यात्री के रूप में ट्रेन में चढऩे की कोशिश में जुट गया, तभी जीआरपी के हवलदार राजेश और सिपाही हरेंद्र उससे पैसे की मांग करने लगे।यात्री बने विजिलेंस ने उसे दो सौ रुपये पेश किए और साथ ही दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार राजेश और हरेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि यात्रियों की बराबर शिकायत होती है कि साधारण कोच में बैठने के लिए सबसे पहले घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता है। बावजूद उन्हें ट्रेन में बैठने के लिए जगह नहीं मिलती। क्योकि ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही सीट रिजर्व कर ली जाती है। स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मी यात्रयों को पैसा लेकर सीट बेचते है। जो यात्री उन्हें पैसा नहीं देता है उन्हें ट्रेन में चढऩे भी नहीं देते। पूर्वोत्तर की तरफ जाने वाली ट्रेन में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है।