ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पुलिस महानिदेशक पहुंचे नवगछिया, अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया कई निर्देश

बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय मंगलवार की सुबह नवगछिया पुलिस मुख्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने भागलपुर डीआईजी विकास वैभव, नवगछिया  एसपी निधि रानी और बांका के एसपी के साथ त्योहारों में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक किया. सर्वप्रथम उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया फिर नवगछिया के सभी थानाध्यक्षों के साथ भी विधि व्यवस्था को लेकर ही बैठक की. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि हर हाल में त्योहारों के मद्देनजर लोगों के बीच आपसी सौहार्द बना रहे, इसका ध्यान रखें और इसके लिए जो भी ऐहतिहातन कार्रवाई हो उसे तत्काल सुनिश्चित करें. 

इस दौरान जानकारी सामने आयी कि नवगछिया के तीन थानों गोपालपुर, खरीक और रंगरा में कुछ जगहों पर त्योहारों में स्थिति संवेदनशील हो जाती है. मौके पर ही डीजीपी श्री पांडेय ने गोपालपुर, खरीक और रंगरा के थानाध्यक्षों के साथ खास बात चीत की और पूरी तरह से मुश्तैद रहने को कहा डीजीपी ने कहा कि एक प्लान के साथ काम करें, सफलता मिलेगी और समाज में अमन चैन कायम रहेगा. उन्होंने मौके पर ही स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीजीपी ने नवगछिया में पिछले दिनों हुई घटनाओं की भी संक्षिप्त चर्चा की और रणनीति बना कर काम करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है.