ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बर्ड फ्लू का साइड इफ़ेक्ट बाजार पर भी

नारायणपुर/ नवगछिया। राज्य कई क्षेत्रओं में फैल रहे बर्ड फ्लू का साइड इफेक्ट नवगछिया बाजार पर दिख रहा है। इस घातक बीमारी के फैलने की वजह से बाजार में इसकी बिक्री एक चौथाई घट गई है।

ठंड बढ़ने के साथ ही इसकी बिक्री में जहां इजाफा होना शुरू ही हो रहा था। वहां इस बीच फैले बर्ड फ्लू के वायरस की वजह से इसकी बिक्री में काफी गिरावट आ गयी है। ग्राहक इसे खाने और लेजाने से परहेज करने लगे हैं। हालांकि नवगछिया में इस बीमारी के फैलने की अब तक कोई बात सामने नहीं आयी है। जबकि जिला प्रशासन और जिला पशुपालन विभाग इसको लेकर काफी सक्रिय भी दिख रहा है।

नारायणपुर प्रखंड स्थित पशु स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पप्पू राम के अनुसार बलहा स्थित मुर्गा फार्म से दस मुर्गों के खून का सीरम जिला पशु अस्पताल भागलपुर भेजा गया है। जहां से उसे भोपाल भेजा जाएगा।