ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सख्ती: कदाचार पाये जाने पर छात्र होंगे एक्सपेल्ड और वीक्षक जाएंगे जेल

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), पूर्णिया : इस 21 फरवरी से प्रारंभ हो रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकड़े गए तो नही मिलेगी माफी, छात्र होंगे एक्सपेल्ड और शिक्षक होंगे जेल में, पूर्णिया जिला पदाधिकारी मैट्रिक परीक्षा को लेकर सख्त रुख में दिखे. उन्होंने दो टूक जबाव दिया ‘कोई माफी नहीं मिलेगी.

जिलापदाधिकारी ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर बताया कि 21 से 28 फरवरी तक चलने वाली मेट्रिक परीक्षा में जिला प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमे कुल 34 हजार 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिसमे 17750 छात्र एवं 16730 छात्राएं होंगी.

बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ‘जूते एवं मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र नही जा सकते है. की तरह जो आदेश पारित किए है,उ ससे छात्रों में हड़कम्प मच गया है. यानी सभी छात्र एवं छात्राएं चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र जा सकते है. बता दें कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर विगत कुछ सालों में सरकार की जो किरकिरी हुई है. उससे सरकार अभी तक नही उबर पाई है. लिहाजा इस बार जिला प्रशासन किसी भी तरह का कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

जाने किस तरह के इंतजाम हैं परीक्षा केंद्रों पर

परीक्षा केंद्रों के सभी कमरे सीसीटीवी से होंगे लैस, सभी पालियों की सीसीटीवी फुटेज रोज भेजने है जिला मुख्यालय

मोबाइल ले जाने की इजाजत किसी को भी नही होगी,पकड़े जाने पर होगी कड़ी कारवाई.

96 अधिकारी के जिम्मे होगी 47 परीक्षा केंद्र.

परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की तक धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के अंदर कोई भी फोटोकॉपी. स्टेशनरी की दुकान एवं इंटरनेट कैफे परीक्षा अवधि तक बन्द रहेंगे.

परीक्षा केंद्र में जिस भी शिक्षक या पदाधिकारी की ड्यूटी होगी उनको बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्रों पर जाने की इजाजत नहीं होगी. कोई भी शिक्षक या पदाधिकारी बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र पर पकड़े जाने पर उसपर कड़ी करवाई होगी.

सभी परीक्षार्थी को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने होंगे.सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर.