ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीआईजी के डंडे का कमाल: लगार नरसंहार के चार आरोपित किये गए गिरफ्तार, एक शव भी हुआ बरामद


नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ भागलपुर / मुंगेर : पुलिस जिला नवगछिया में गिरती विधि व्यवस्था और लगातार हो रहे अपराध और हत्या की घटनाओं का उद्भेदन कर लगाम लगाने को आखिरकार भागलपुर के तेज तर्रार डीआईजी विकास वैभव का डंडा ही
काम आया। जिनके द्वारा बिहपुर थाना के थानाध्यक्ष सहित पूरी टीम को बदलते ही नवगछिया के चार युवा वॉलीबाल खिलाड़ियों की खगड़िया जिले के लगार गांव में किये गए नरसंहार के मुख्य सरगना कुख्यात पिंकू झा समेत चार आरोपितों को गुरुवार की देर रात पुलिस एसआईटी ने मुंगेर जिले के बरदा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। इससे पूर्व एसडीआरएफ ने कहलगांव के तीन पहाड़ के समीप गंगा नदी से वॉलीबाल खिलाड़ी सौरव राय का शव भी बरामद कर लिया।
भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चार वॉलीबाल खिलाड़ियों की सामूहिक हत्या मामले में बिहपुर के गौरीपुर निवासी कुख्यात पिंकू झा, खगड़िया जिले के परबत्ता के अरसा निवासी प्रभाकर चौधरी, खरीक के जमालदीपुर निवासी विकास कुमार और शहबाज आलम को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों को मुंगेर जिले के बरदा गांव से गिरफ्तार किया गया।