ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुशखबरीः बिहार में होगा हजारों करोड़ का निवेश, आएंगी नई नौकरियां

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। बिहार में 4618 करोड़ के पूंजी निवेश की उम्मीद बंधी है। इनमें 8226 लोगों को रोजगार मिलेगा। सितम्बर तक राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआईपीबी) ने इस बाबत 465 प्रस्तावों को स्टेज-1
क्लीयरेंस के तहत सहमति दी है। एसआईपीबी को इस बाबत 543 ऑनलाइन प्रस्ताव मिले थे। ये प्रस्ताव राज्य निवेश प्रोत्साहन अधिनियम, 2016 लागू होने के बाद के हैं।
स्टेज-1 क्लीयरेंस वाले दो प्रस्ताव सौर ऊर्जा से जुड़े हैं। इनमें एक सोलर प्लांट बांका के बौंसी में 27.64 करोड़ की लागत से उदिप्ता एनर्जी, जबकि दूसरा गया के शेरघाटी में 81.23 करोड़ की लागत से सनमार्क एनर्जी लगाएगी। दोनों प्रस्तावों पर ऊर्जा विभाग से मंतव्य मांगा गया है। इनके अलावा भी ऊर्जा क्षेत्र के पांच और प्रस्ताव हैं। सब मिलाकर ये प्रस्ताव 381.55 करोड़ के हैं।
इनके साथ ही दूसरे चरण के वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस के लिए अब तक कुल 48 प्रस्ताव मिले हैं। इसमें से 37 प्रस्तावों पर सहमति दी गई है। इनमें 369.10 करोड़ रुपये का प्रस्तावित पूंजी निवेश है, जिसमें 277.99 करोड़ की 10 इकाइयों में काम शुरू हो गया है। स्टेज-1 क्लीयरेंस के तहत सबसे अधिक 222 निवेश प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों से जुड़े हैं। इनमें 1154.12 करोड़ रुपये का निवेश होना है। विनिर्माण क्षेत्र के 232.57 करोड़ के 55 प्रस्ताव मिले हैं।