ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फिर बढ़ा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क

नई दिल्ली। पिछले 6 महीनों में लगातार पांचवी बार सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। पेट्रोल पर 1 रूपया और डीजल पर 1.50 रूपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दिया गया है।

हालांकि जानकारों का मानना है कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से खुदरा तेल की कीमतों में वृद्धि नही होगी क्योंकि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में काफी कमी देखने को मिल रही है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से सरकार को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में करीब 3200 करोड़ रूपये का फायदा पहुंचने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल के लगातार गिरते दामों के बाद सरकार ने पिछले 6 हफ्तों में चौथी बार एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया है। हालांकि सरकार की इस फैसले का जनता की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा है।

सरकार ने 15 जनवरी को पेट्रोल पर 75 पैसे और डीजल पर 2 रूपये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया था। 
इससे पहले सरकार ने 7 नवंबर 2015 को भी पेट्रोल पर 1.60 पैसे और डीजल पर 30 पैसे ड्यूटी बढ़ा दी थी।