ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हुदहुद : आंध्र में 26 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे हवाई दौरा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हुदहुद तूफान से तबाह हुए विशाखापट्टनम का हवाई दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री का यह हवाई दौरा दोपहर 1 बजे के करीब होगा।

हुदहुद तूफान से सबसे ज्यादा तबाही विशाखापट्टनम और आस−पास के इलाकों में ही हुई है। विशेष अधिकारी अरविंद कुमार के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में इस तूफान से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। तूफान की वजह से सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं।

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट की हालत भी बहुत खराब है और अगले 2−3 दिन वहां से किसी भी फ्लाइट के उड़ने की संभावना नहीं है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। साथ ही 2000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद भी मांगी है।

इस बीच राहत और बचाव का काम जोरों पर है। सरकार की ओर से अब सारा ध्यान राहत कैंपों में लोगों की देखभाल और बिजली और संचार सिस्टम को दुरुस्त करने में लगाया जा रहा है। 80 फीसदी फोन लाइनें बंद पड़ी हैं। 45 हजार बिजली के खंबों का ऑर्डर दिया जा चुका है।