संत कबीर आश्रम में प्रारंभ हुआ द्विदिवसीय सत्संग समारोह, शामिल हो रहे कई राज्यों के संत
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। ज्ञान भक्ति वैराग्य तथा मानवता धर्मप्रेरक द्विदिवसीय सत्संग समारोह प्रारंभ हुआ। इस समारोह के प्रथम दिन का प्रथम सत्र गुरु वंदना, स्तुति, विनती तथा बीजक पाठ से संत श्री अखंड स्वरूप साहेब की अध्यक्षता में प्ररम्भ हुआ। इसके बाद द्वितीय सत्र में सत्संग के दौरान मुख्य संत श्री उमा साहेब, संत श्री गौरव साहेब (राजस्थान) संत श्री शंभू शरण साहेब चौसा (मधेपुरा) तथा अन्य कई संत एवं भजन गायक ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया। जहां आज का मुख्य विषय रहा सद्गुरु के उपदेश से ही मर्म निवारण किया जा सकता है।
समारोह के आयोजक बोडवा कवीर आश्रम के महंथ श्री हीरामन साहेब एवं अध्यक्ष शंभू शरण साहेब ने बताया कि ज्ञान भक्ति वैराग्य तथा मानवता धर्म प्रेरक सद्गुरु कबीर सज्ञान सत्संग सामारोह 2024 का यह आयोजन 08 मई 2024 तक चलेगा। आत्मीय सज्जनों द्वारा महंथ श्री हरीमन साहेब के सानिध्य में सत्संग समारोह का आयोजन रखा गया है। जिसमें देश के कई प्रदेशों से संत महापुरूषो का भी पदापर्ण हो रहा है।