ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बदला गया राजधानी एक्सप्रेस के इंजन का चक्का


नवगछिया में रविवार को राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के चक्के को बदल दिया गया। इस काम के लिये सोनपुर मंडल से किरान सहित दुर्घटना सहायता ट्रेन रविवार की सुबह नवगछिया पहुंची थी। जिसमें कई अधिकारी सहित लगभग दो दर्जन रेल कर्मी शामिल देखे गए। जिसके जानकारों के प्रयास से देर रात दस बजे काम पूरा किया जा सका।
बताते चलें कि 12436 डाउन राजधानी एक्सप्रेस के इस इंजन नम्बर 40076 के चक्के में 11 अगस्त को आज लग गयी थी। जिसे ड्राइवर की तत्परता से तत्काल बुझाया गया था। इस दौरान ट्रेन को भी दो घंटे तक नवगछिया स्टेशन पर रुकना पड़ा था। जिसमें एक मालगाड़ी का इंजन जोड़ कर राजधानी एक्सप्रेस को नवगछिया से चलाया गया था। तब से अब तक वह क्षतिग्रस्त इंजन नवगछिया यार्ड में खड़ा रखा गया था। जिस इंजन के चक्के को दुर्घटना सहायता ट्रेन द्वारा किरान के माध्यम से रविवार को बदला गया। 
जानकारी के अनुसार रविवार को आयी इस पूरी टीम के द्वारा किए गए कार्य से क्षतिग्रस्त यह इंजन सिलीगुड़ी लेजाया जायेगा। जहां इसका चक्का फिर से बदला जायेगा। कारण कि यहाँ लाया गया चक्का पूरी तरह से इस इंजन के लायक सही नहीं था।